मध्यप्रदेश,
मुरैना जिले में सरायछोला थाना क्षेत्र के बाबरखेरा गांव में दो पक्षों के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर जमकर हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर जमकर गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान रामसहाय गुर्जर और भोलाराम गुर्जर के रूप में हुई है। वहीं इस हिंसक झड़प में 3-4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी अभी फरार हैं। फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। फिलहाल, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि कोई भी हुड़दंग करने का प्रयास न कर सके। बता दें कि बाबरखेरा गांव में आरोपी पक्ष हरेंद्र गुर्जर का विवाद काफी लंबे समय से मृतक पक्ष से चला आ रहा था। इसी क्रम में बुधवार शाम को एक लकड़ी को लेकर दोनों पक्षों में ये विवाद हो गया था, जिसके बाद गुरुवार सुबह अरोपियों ने एक राय होकर दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई