नई दिल्ली-रजनीश कुमार,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अगले पांच साल में वह दिल्ली को तोक्यो, लंदन और पैरिस की तरह साफ सुथरा बनाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री दो सप्ताह में सात टाउन हॉल मीटिंग कनरे वाले हैं। पहली मीटिंग के दौरान गुरुवार को उन्होंने यह बात कही। मुख्ममंत्री ने इस सभा के दौरान दिल्ली सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और भविष्य का रोडमैप भी बताया।अरविंद केजरीवाल ने अपने रिपोर्ट कार्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के लिए किए गए कामों को शामिल किया है। यह टाउन हॉल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया था। इसमें RWA के प्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत 10 प्रमुख क्षेत्रों में किए गए कामों का ब्योरा देते हुए उन्होंने आम लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।केजरीवाल ने कहा कि जनतंत्र में जनता मालिक होती है और पांच साल के बाद जनता को सरकार का हिसाब- किताब देना स्वस्थ परंपरा की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि जब नंबर अच्छे होते हैं तो रिपोर्ट कार्ड बहुत गर्व से पेश किया जाता है। केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से पांच साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किए हैं, उसी तरह से अगले पांच साल में अब दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाएंगे। सीएम ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वालों से कहा कि जब तक हाथ में रजिस्ट्री ना आ जाए, तब तक भरोसा ना करना।