राजगढ़-रंजय कुमार,
एमपी के राजगढ़ में चोरों ने ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ओर पुलिस दोनों को झूठा साबित कर दिया। दरअसल राजगढ़ के जीरापुर में खुशाल खिलचीपुर कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिह ने मंच से पुलिस प्रशासन खूब प्रसंशा की। मंत्री जी ने कहा कि पुलिस ने चोरी की घटना को रोकने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की सक्रियता से अब जिले में मोटरसाइकिल चोरी पर लगाम लगी है। ऐसा लगता है कि ये बात चोरों को पुलिस की तारीफ पसंद नही आई और उन्होंने मंत्री जी को आइना दिखा दिया कि देखिए आपकी पुलिस कितनी सक्रिय है। चोरों ने उसी कार्यक्रम में पुलिस के सामने एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया। जबकि कार्यक्रम में भारी पुलिस बल, एसडीओपी, थाना प्रभारी सभी वहीं मौजूद थे। वहीं बाद में पुलिसकर्मी बाइक को ढूंढने में लग गए। चोरी गई बाइक चितावत के पूर्व सरपंच पप्पू सिंह की है। फरयादी पप्पू सिंह ने जीरापुर थाने में अपनी बाइक चोरी को लेकर एक आवेदन दिया है। फरयादी का कहना है कि गाड़ी के पास में ही दो पुलिस वाले खड़े थे फिर भी गाड़ी चली गई ।