विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस ने शुक्रवार को कोलकाता में विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में एक संयुक्त रैली निकाली। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा और वरिष्ठ वामपंथी नेताओं के नेतृत्त्व में सुबोध मलिक स्क्वायर से लेकर मध्य कोलकाता के महाजाति सदन तक रैली निकाली गई। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ पोस्टर और तख्तियां लेकर कांग्रेस और वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी की। मित्रा ने कहा, ‘‘हमारा संदेश बहुत स्पष्ट है कि केवल कांग्रेस और वाम दल ही भाजपा के खिलाफ लड़ सकते हैं। केवल हम सांप्रदायिक भाजपा सरकार के खिलाफ एक जन आंदोलन खड़ा कर सकते हैं।’’ सीएए का मुद्दा बंगाल की राजनीति में एक प्रमुख मुद्दा बन गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।
कोलकाता-सीएए के खिलाफ वाम मोर्चा-कांग्रेस ने निकाली रैली
कोलकाता-संजय कुमार,