कर्मनाशा पुल से एक्सक्लूसिव, विकास कुमार सिंह :सब एडिटर
बिहार को यूपी से जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी पर बने पुल के ढह जाने से दिल्ली कोलकाता को जोड़ने वाली सड़क व देश की लाइफ लाइन NH-2 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। यूपी बिहार का सड़क संपर्क भी भंग हो गया है।
दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर यूपी-बिहार बॉर्डर के पास कर्मनाशा नदी पर 10 साल पहले बने पुल का एक पिलर टूट गया और दो पायों में दरार आ गयी है़ एनएचएआइ ने एहतियातन रोड पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन रोक लगा दी है़ इससे एनएच दो पर दिल्ली से कोलकाता के बीच चलनेवाले सभी तरह के ट्रकों की भी आवाजाही बंद हो गयी है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एनएच पर नौबतपुर के पास कर्मनाशा नदी पर बने पुल के टूटे पिलर को देख कर इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों व एनएचएआइ को दी. एनएचएआइ के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर टूटे हुए पिलर की स्थिति को देख तत्काल सभी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया. एनएचएआइ के परियोजना निदेशक योगेश गढ़वाल ने इसकी जानकारी दी है़ डायवर्सन बनाने का काम पुल की दोनों तरफ शुरू कर दिया गया है. सोमा आइसोलेक्स कंपनी को डायवर्सन बनाने का जिम्मा दिया गया है, जिसके द्वारा काम शुरू कर दिया गया है.