कुलदीप त्रिपाठी,
पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय डायल 112 उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार यूपी 112 परियोजना में पुलिस कर्मियों की कमी को देखते हुए डायल 112 के एक तिहाई और नए पुलिस कर्मी सम्लित किये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा प्रत्येक थानों से 36 पुलिस कर्मियों को नामित कर प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण इकाई डायल 112 बाँदा द्वारा कराया गया। प्रशिक्षण 18 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सभी 36 पुलिस कर्मियों को फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में प्रशस्ति पत्र पुलिस अधीक्षक बाँदा के माध्यम से प्रदान किया गया । पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी पुलिस कर्मियों के उज्वल भविष्य की कामना की गई। पुलिस कार्यालय में हुए प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइंस/कार्यालय श्री राघवेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/बबेरू श्री ओमप्रकाश, निरीक्षक प्रभारी डायल 112 श्री सुरेन्द्र सिंह सहित कार्यालय के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।