लखनऊ-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के एसपी अखिलेश नारायण सिंह के बयान पर अब बीजेपी में ही दो स्वर सुनाई देने लगे हैं। एसपी के बयान की चौतरफा निंदा होते देख बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सिटी एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम केशव मौर्या ने एसपी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि एसपी सिटी ने सभी मुस्लिमों के बारे में नहीं कहा था।
मुख्तार अब्बास नकवी ने मेरठ के एसपी सिटी के विवादास्पद बयान पर कहा, ‘अगर किसी पुलिसकर्मी ने ऐसा किया है, तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए। पुलिसकर्मियों का काम शांति बहाल करना होता है।’ बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह लोगों को धमकाते हुए दिख रहे हैं। विडियो में वह कह रहे हैं, ‘इस गली को ठीक कर दूंगा मैं, एक-एक घर के एक-एक आदमी को जेल में बंद करूंगा मैं, बर्बाद करके रख दूंगा करियर। खाते यहां का हो और गाते कहीं और का हो।’
विडियो में वह कथित रूप से यह कहते भी सुने जा रहे हैं कि विरोध में काली-पीली पट्टी बांधने वाले पाकिस्तान चले जाओ। उधर, यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एसपी का बचाव किया है। केशव ने कहा, ‘उन्होंने (एसपी ने) सभी मुस्लिमों के बारे में यह नहीं कहा था। जो लोग पत्थरबाजी के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे, उन्हें कहा था। जो लोग इस तरह की गतिविधि में शामिल हैं, उनके लिए एसपी सिटी का बयान गलत नहीं है।’