लुधियाना , शशिकांत मिश्रा:संवाददाता
लुधियाना पंजाब में सोमवार दोपहर निकली हल्की धुप से लोगों को राहत मिला लेकिन हल्की धूप के बावजूद ठंड का अहसास कम नहीं हुआ। धूप निकलने के बाद भी अधिकतम तापमान नहीं चढ़ा। न्यूनतम तापमान भी आठ डिग्री सेल्सियस पर ही रहा। रविवार की रात से लेकर सोमवार की सुबह तथा शाम को ठंड का कहर जारी रहा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी पूरा हप्ता ठण्ड और तेज हवाओ का रुख तेज रहेगा और कड़ाके की ठण्ड से रहत नहीं मिलेगी ।
वही यदि बात करे दिल्ली की तो सुबह राष्ट्रीय राजधानी भीषण कोहरे की गिरफ्त में रही ।और इस दौरान दृश्यता बेहद कम रही. कोहरे के चलते ट्रेन एवं विमान सेवाएं प्रभावित रहीं. कुछ वेधशालाओं में दृश्यता नहीं के बराबर दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि इसी समय शिमला का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस था.