कौशलेन्द्र पाण्डेय,
पटना, ३१ दिसम्बर। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन आगामी २ जनवरी को गीत–ग़ज़लों की यादगार शाम लेकर आ रहा है। इस दिन अन्तर्राष्ट्रीय काव्य–मंचों के अनेक दिग्गज कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे, जिनमे गीत के अत्यंत लोकप्रिय कवि डा सोम ठाकुर (आगरा),ओज और राष्ट्रीय सद्भावना के विख्यात कवि ‘वाहिद अली ‘वाहिद‘ (लखनऊ), डा अंजुम बाराबंकवी, नूर अमरोहवी तथा अमेरिका में रह रहे अप्रवासी भारतीय कवि प्रमोद राजपूत सम्मिलित हैं। अखिल भारतीय गीत ग़ज़ल मंच के तत्त्वावधान में, सम्मेलन–सभागार में आयोजित इस राष्ट्रीय कवि–सम्मेलन में श्री राजपूत के काव्य–संग्रह ‘आ जी ले ज़रा‘ का लोकार्पण भी किया जाएगा।
सम्मेलन भवन में आयोजित एक संवाददाता–सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए, मंच के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने बताया कि, पुस्तक–लोकार्पण समारोह एवं कवि सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामनाथ ठाकुर उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दूरदर्शन केंद्र,पटना के निदेशक डा राज कुमार नाहर, भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी और कवि अनिल कुमार सिंह तथा आगरा के वरिष्ठ कवि डा राज कुमार रंजन भी उपस्थित रहेंगे, जिनके काव्य–पाठ का लाभ भी श्रोताओं को प्राप्त होगा। आमंत्रित कवियों के काव्य–पाठ के पश्चात स्थानीय कवियों को भी काव्य–पाठ का अवसर दिया जाएगा।
नए वर्ष में आयोजित हो रहे इस भव्य कवि–सम्मेलन को लेकर, अखिल भारतीय गीत ग़ज़ल मंच और साहित्य सम्मेलन के अधिकारियों और कवि–साहित्यकारों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। इसे नव–वर्ष के स्वागत में आयोजित मंगलाचरण का कवि–सम्मेलन माना जा रहा है, जिसमें हर रंग और रस की रचनाओं की रस–गंगा बहेगी। इस काव्योत्सव में सैकड़ों सुधी–श्रोताओं के भाग लेने की संभावना है। इसलिए भी आयोजकगण सबके स्वागत की विशेष तैयारी में हैं। संवाददाता सम्मेलन में मंच के महासचिव और राष्ट्रीय कवि–सम्मेलनों के चर्चित संयोजक आनंद किशोर मिश्र,डा शालिनी पाण्डेय, श्रीकांत व्यास, योगेन्द्र प्रसाद मिश्र तहा राजेश राज भी उपस्थित थे।