प्रिया सिन्हा, संपादक
दिलवालों की दिल्ली में ने साल की शुरुआत में ही एक दर्दनाक घटना ने अंजाम ले लिया। दरअसल, 2 जनवरी, 2019 की सुबह करीब 4:30 बजे पीरागढ़ी इलाके की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि इस खबर की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर आ पहुंची लेकिन आग भयावह होने के चलते 11 घंटे बीत जाने के बाद भी फैक्टरी की आग नहीं बुझाई जा सकी है और इस हादसे में एक घायल दमकलकर्मी की मौत भी हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहत व बचाव कार्य के दौरान फैक्टरी में एक ब्लास्ट हुआ था जिसके चलते इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया और इसमें मौजूद कई लोग फंसे हुए थे… जिसमें तीन दमकलर्मी भी शामिल थे। हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है पर इस घटना में कुल 19 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें संजय गांधी अस्पताल, बालाजी अस्पताल और प्राइमस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दमकलकर्मी की मौत पर शोक जताते हुए यह ट्वीट किया है कि – “बेहद दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि, लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया… हमारे दमकलकर्मी बेहद जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं… भगवान उनकी आत्मा को शांति दे…”