लुधियाना, निखिल दुबे
लुधियाना फोकल प्वाइंट फेज 7 में एस के बाइक एक साइकिल फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फैक्ट्री मालिक के किसी रिश्तेदार की मौत होने के कारण दोपहर बाद छुट्टी कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया था। लगभग 3घंटे में दमकल गाड़ियों के 80 चक्कर लग चुके थे।यहां आज दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण फैक्ट्री में शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। धीरे-धीरे आग फैक्ट्री के गोदाम तक पहुंच गई, जहां गोदाम के एक हिस्से में तेल रखा था। इसके कारण आग और भड़क गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया तो फायर ब्रिगेड की एक-एक करके 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले ही आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था।
फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। आज इतना भयानक था कि वह पास की फैक्ट्री में भी फैल गया, 5 बजे बजे तक इन गाड़ियों के करीब 80 चक्कर लग चुके थे।घटना में किसी तरह का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। गनीमत रही कि घंटेभर पहले फैक्ट्री के मालिक ने किसी रिश्तेदार के निधन के चलते छुट्टी कर दी थी। ऐसे में यहां से तमाम स्टाफ निकल चुका था।