निखिल दुबे, संवाददाता
लुधियाना दीप कॉलोनी ढंडारी खुर्द स्थित, सुन्नी मनोरा जामा मस्जिद मे आज CAA के विरोध में प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन बिल्कुल शांत तरीके से किया गया सुन्नी मनोरा जमा मस्जिद की ओर से राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को एक लिखित विज्ञापन देकर विरोध का जिक्र किया जा रहा है। इसका विषय मुख्य यह है केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय नागरिकता कानून में संशोधन को रद्द करने के संबंध में राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी गई है । मस्जिद की ओर से यह बयान जारी किया गया । देशभर में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय नागरिकता कानून में किए गए बदलाव को लेकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। श्रीमान जी भारत विश्व का सबसे बड़ा धर्मनिरपेक्ष देश है। जंगे आजादी का इतिहास गवाह है कि सभी ने एक साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में बलिदान दिया है। अंग्रेज सरकार को इसी एकता के भाईचारे के आगे घुटने टेक कर भारत देश से जाना पड़ा था। बीते स्तर में अधिक सालों में भारत के लोगों ने हमेशा ही अपनी सरकारों पर विश्वास दिखाया और देश की प्रगति एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम किया है । देश की आजादी के समय संविधान बनाया गया तो उसकी सबसे बड़ी यही रहेगी देश की सरकार और कानून हमेशा धर्मनिरपेक्ष रहेगा। संविधान में अनेकता में एकता की बात कही गई और फिर आजादी के दिन से लेकर आज तक छोटे-मोटे भेदभाव और राजनीतिक सिद्धांत अलग अलग होने के बावजूद राष्ट्र निर्माण में सभी एकजुट है लेकिन बड़े दुखी दिल से कहना पड़ रहा है। कि बीते कुछ वर्षों में देश में धर्म के नाम पर राजनीति शुरू की गई है और इसके साथ-साथ जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है। और अभी तो उस वक्त हद हो गई जब केंद्र सरकार ने नागरिकता कानून में संशोधन करते हुए धर्मों की व्याख्या भी कर डाली हम समझते हैं ,कि किसी भी कानून में धर्म की व्याख्या को अगर मान लिया जाए तो देश के संविधान की ना सिर्फ उल्लंघना होगी बल्कि धर्मनिरपेक्ष भारत को खतरा खड़ा हो जाएगा । इसलिए हमारी आपसे विनती है कि आप इस कानून को रद्द करने की आज्ञा दें ।धन्यवाद सहित सुन्नी मनोरा जामा मस्जिद की तरफ से यह चिट्ठी सौंपी गई। मोहम्मद शहजाद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भेदभाव कर रही है वही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अत्याचार पर तुली हुई है इसका विरोध करेंगे और डटकर मुकाबला भी करेंगे।वही मौके पर मौजूद फोकल प्वाइंट थाना के इंचार्ज और पुलिसकर्मी मौजूद रहे पुलिस के तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया था, इस विरोध प्रदर्शन को लेकर।