निखिल दुबे
पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरुद्वारे पर पथराव का मामला सामने आया है. यहां भीड़ ने शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थर बरसाये. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गुरुद्वारे को घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी.पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का दमन थमने का नाम नहीं ले रह है। सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर शुक्रवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पत्थरबाजी की।भीड़ ने श्री ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों के साथ मारपीट की और उनके घरों पर पत्थरबाजी भी की।गुरुद्वारे को शुक्रवार दोपहर को भीड़ ने घेर लिया। वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, मगर हालात तनावपूर्ण हैं।
एक विडियो में एक कट्टरपंथी सिखों को ननकाना साहिब से भगाने के बारे में कह रहा है, वहीं इस पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा करने की धमकी दी गई। सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे के अंदर फंसे हुए हैं और ननकाना साहिब पर हमले की आशंका से सिख समुदाय के कई लोग घरों में छिपे हुए हैं। ननकाना साहिब गुरुद्वारे में ग्रंथी का आरोप है कि उनकी बेटी जगजीत कौर का कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर अपहरण किया और उसका जबरन निकाह कराया गया. वहीं एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लड़की ने दावा किया कि उसने खुद अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कराया और हसन से निकाह किया है.
इस मामले के सामने आने के बाद से ही सिख समुदाय के लोग आक्रोशित है. वहीं यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब लाहौर में शनिवार से तीन दिन का अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन आयोजित हो रहा है.पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की घटना पर भारतीय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाक पीएम से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। सीएम ने ट्वीट कर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से गुरुद्वारे में फंसे लोगों को बाहर निकालने और सिख धर्म के पवित्र स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। उधर, भारत सरकार का विदेश मंत्रालय भी लगातार ननकाना साहिब के ताजा घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए है।