विशाल उपाध्याय/गोपालगंज
श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी सखी जी, जानकी सखी जी, तथा जलेश्वर सखी जी, की तपोभूमि पर 107 वा संत समागम एवं ग्रंथ, राम जी की पूजाई आयोजन किया गया है। गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड टेरुआ गाव स्थित लक्ष्मी सखी के समाधि पर 10 जनवरी को लगने वाली सालाना मेला की तैयारियों को लेकर शनिवार की शाम स्थानीय विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने जायजा लिया ।
BDO अरविंद कुमार गुप्ता, सीओ पंकज कुमार, सब इंस्पेक्टर नागेंद्र साहनी, की उपस्थिति में विधायक ने सालाना मेला के दौरान समाधि स्थल पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला कॉन्स्टेबल, एडिशनल फोर्स, शौचालय, शुद्ध पेयजल, सहित अन्य तैयारियों के लिए मुहैया कराने की मांग की । विधायक ने बताया कि प्रतिवर्ष यहां सालाना मेला पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं । प्रत्येक साल की भांति इस साल भी तपोभूमि में श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी सखी जी के समर्थ हवन आरती संत समागम भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। पिछले वर्ष की तरह ही आप सब परिवार यहां आकर महोत्सव में भाग ले । आने वाले प्रेमी सज्जनों को सूचनार्थ यह घोषित है , कि संपूर्ण दिन सभी संत भक्त अलग-अलग टोलियां में आप भजन कीर्तन करते हैं। पूर्णिमा की रात्रि 9:00 बजे पूर्णाहुति करके आरती के पश्चात यहां की खीर पूरी प्रसाद के रूप में आते हैं। तथा समाधि के सानिध्य में अपनी मनोकामना की सिद्धि प्राप्त करते हैं। माना जाता है कि समाधि के समक्ष अपनी मनोकामना के हिसाब से जो कुछ भी मांगा जाता है, सच्चे मन से वह पूरा होता है। यहां के प्रसाद का भी बहुत महत्व है।