कौशलेन्द्र पाण्डेय,
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा को लेकर हर तरफ आक्रोश है. कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है. जेएनयू अटैक को लेकर प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी जमकर सवाल उठाया है. इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड के दमदार एक्टर कहे जाने वाले सुनील शेट्टी ने भी बयान दिया है, जिसमें उन्होंने नकाबपोशों पर अपना गुस्सा जताया है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू दौरान जेएनयू और देश के चर्चित मुद्दों पर अपनी राय पेश की, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है.
जेएनयू अटैक पर बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “यह वाकई में बहुत भयानक है. मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई हो सकता हूं. मैं बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी और कई दूसरे राजनैतिक दलों से हो सकता हूं. लेकिन मेरा कोई अधिकार नहीं है कि मैं शिक्षा के मंदिर में जाऊं और वहां के छात्रों को पीटूं. मास्क पहनकर आते हो और अपने आपको मर्द कहते हो? अगर मर्द हो तो खुलेआम घूमना चाहिए ना? जिस भी पार्टी ने यह सब किया है, वह ठीक नहीं है. उसी समय कुछ वहां मौजूद कुछ लोग छात्र नहीं शायद प्रदर्शनकारी थे, जो कश्मीर की आजादी को लेकर बातें कर रहे थे. कश्मीर हमेशा से हमारा है. इसलिए मुझे लगता है कि यह सब चीजें साफ हो जानी चाहिए.”