कौशलेन्द्र पाण्डेय,
5 जनवरी को जेएनयू में हिंसा हुई. स्टूडेंट्स-टीचर्स पीटे गए. हॉस्टलों में तोड़फोड़ हुई. कुछ नकाबपोशों के हाथों. ये सब किसने किया इस बारे में लेफ्ट वाले ABVP और ABVP वाले लेफ्ट पर आरोप लगा रहे हैं. सच क्या है, ये अभी तक सामने नहीं आया. लेकिन देशभर में इस हिंसा का विरोध हो रहा है. जो जहां है, वहीं से अपनी राय, अपना पक्ष रख रहा है. दूसरी ओर वो लोग हैं, जो अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री पर प्रेशर बनाया गया कि उन्हें बोलना चाहिए. कुछ फिल्मी हस्तियां पहले से सड़क पर थीं. पिछले दिनों मुंबई के कार्टर रोड से एक तस्वीर आई, जिसमें अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, ज़ोया अख्तर, विशाल भारद्वाज, राजकुमार गुप्ता, तापसी पन्नू, दिया मिर्ज़ा, अली फज़ल, रेखा भारद्वाज, ऋचा चड्ढा जैसे फिल्मी लोग जेएनयू हिंसा का विरोध करते दिखाई दिए थे. इसके बाद कुछ (सो कॉल्ड) बड़े स्टार्स ने बोलना शुरू किया. आलिया भट्ट, सोनम कपूर, वरुण धवन. लेकिन दीपिका पादुकोण ने एक ही झटके में सबको पीछे छोड़ दिया.
दीपिका 7 जनवरी को अपनी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली में थीं. शाम 7:15 बजे खबर आती है कि दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंच गई हैं. ट्वीट, स्टेटमेंट, बहस कुछ नहीं. सीधे उपस्थिति. वो वहां 15 मिनट तक रहीं. JNUSU प्रेज़िंडेट आइशी घोष से मिलीं. उनके सामने लड़कों ने ज़ोर से बोलो जय भीम का नारा लगाया. वो वहीं चुपचाप खड़ी रहीं. लोगों से मिलती-जुलती रहीं. दीपिका 15 मिनट जेएनयू में रुकीं और बिना एक भी शब्द कहे लौट आईं. अब दीपिका के इस कदम को लेकर भी पब्लिक दो फांक हो गई है. कुछ लोगों का कहना है कि दीपिका ने ये गलत किया है. वहीं कुछ लोगों का ये मानना है कि उन्होंने जो किया वो शानदार है. क्योंकि वो करने के लिए हिम्मत की ज़रूरत पड़ती है. किन फिल्मी हस्तियों ने दीपिका के इस कदम की तारीफ की, उनके बारे में आप नीचे जानेंगे: