कौशलेन्द्र पाण्डेय,
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का कभी दाहिना हाथ माने जाने वाले गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को पटना से मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। बता दें कि कोर्ट में पेशी के बाद लकड़ावाला को 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
एजाज लकड़ावाला कौन है?
छोटा राजन के गिरोह का सदस्य हुआ करता था एजाज लकड़ावाला… और छोटा राजन के गिरफ्तार हो जाने के बाद से ही यह अपना ग्रुप नेपाल से ही चला रहा था। इसका काम था लोगों को धमकी देकर फिरौती लेना और अगर कोई नहीं देता था तो उसका अपहरण कर लिया जाता।
मुंबई एटीएस की टीम पटना आकर एजाज लकड़ावाला को मुंबई लेकर चली गई है। नेपाल में छुपा बैठा इस एजाज लकड़ावाला के बिहार आने की खबर खुफिया एजेंसी ने बिहार एसटीएफ के डीआईजी श्री विनय कुमार को दी थी। बता दें कि विनय कुमार पहले नेपाल बिहार सिमावर्ति ज़िले के एसपी रह चुके हैं और तो और यासिन भटकल को नेपाल बोर्डर पर गिरफ्तार कराने में इनका ही अहम योगदान था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी को एजाज लकड़ावाला का नेपाल में छिपे होने का पता इसकी बेटी का पिछा करके पता चला था। पटना आने की पुष्टि भी उसी ने दी थी और फिर पुलिस ने एजाज लकड़ावाला को जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने लकड़ावाला की बेटी सोनिया लकड़ावाला उर्फ सोनिया शेख को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था… जब वह देश छोड़ कर नेपाल भागने की तैयारी में थी।