प्रिया सिन्हा,
बिहार के राजगीर स्थित सीआरपीएफ के डीआईजी डीके त्रिपाठी का काला करतूत सामने आया है… दरअसल, बिहार सीआरपीएफ के डीआईजी ने अपने ही जवान पर गर्म पानी फेंक दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवान के ऊपर गर्म पानी फेंकने वाले डीआईजी का तबादला सीआरपीएफ के मणिपुर-नगालैंड सेक्टर में कर दिया गया है। और तो और वहां उन्हें स्वतंत्र कार्यभार नहीं सौंपा गया है, बल्कि आईजी के साथ अटैच कर दिया गया है। वहीं, इससे पहले डीके त्रिपाठी बिहार के मोकामाघाट ग्रुप सेंटर के डीआईजी थे।
खबरों के अनुसार बोर्ड की ड्यूटी के चलते डीआईजी डीके त्रिपाठी राजगीर आए हुए थे… जहां डीआईजी ने गुस्से में आकर मेस में काम कर रहे जवान पर उबलता हुआ पानी डाल दिया जिससे जवान गंभीर रूप से जल गया। इसके बाद ही जवान को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
दरअसल, यह पूरी वाक्या कुछ इस प्रकार है… सीआरपीएफ की 64 बटालियन के जवान अमोल खराट अटैच ड्यूटी के तहत राजगीर स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यरत हैं… वहां परीक्षाएं संचालित हो रही थी और उसमें बाहर से भी कई अधिकारी आए हुए थे। वहीं, जवान अमोल की ड्यूटी जीओ मेस में लगाई गई थी।
खबरों की मानें तो डीआईजी डीके त्रिपाठी जब मेस में पहुंचे तो डीआईजी ने उनसे गर्म पानी लाने के लिए कह दिया था और उन्हें एक थर्मस में गर्म पानी दे दिया गया। थर्मस का पानी काफी गर्म था… बस डीआईजी साहब इसी बात से गुस्सा हो गए और उन्होंने जवान के ऊपर वह गर्म पानी फेंक दिया, जिससे जवान का चेहरा, गर्दन और सीने का हिस्सा झुलस गया। हालांकि, जवान ने जर्सी पहनकर रखी थी… लेकिन गर्म पानी ने फिर भी घाव कर दिया था।