प्रिया सिन्हा
शारदा ग्लबोल स्कूल ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया, जो सबके दिल को छू गया। 10वीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताए पल एवं अनुभव को अपने सहपाठियों के साथ साझा किया।
10वीं कक्षा के छात्रों की मानें तो उन्होंने शारदा ग्लोबल स्कूल में हर दिन कुछ नया सीखा है और स्कूल की प्राचार्या, उप-प्राचार्या व अन्य शिक्षको ने हमेशा अलग-अलग तरीकों से उन्हें प्रेरित किया है। शारदा ग्लोबल स्कूल एक एकीकृत परिवार जैसा महसूस कराता है और इसलिए बच्चों ने इस खूबसूरत फेयरवेल को अपनी विदाई नहीं बतायी बल्कि 11वीं में फिर से शारदा ग्लोबल स्कूल का हिस्सा बनने का वादा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना स्वरूप ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि छात्र जीवन के लिये दसवीं की परीक्षा काफी अहम होती है। इस परीक्षा में बेहतर तरीके से सफलता पाने पर आगे के कैरियर को संवारने के लिये बहुत मदद मिलती है। उन्होंने सभी छात्रों को बचे हुए समय में मार्क्स के पीछे ना भागने की सलाह दी बल्कि उन्हें ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करने को कहा।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. रंजना स्वरूप, उप-प्राचार्या जसमीत कौर, विद्यालय निदेशक दीपा बंका, अनुज रंजन सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।