नई दिल्ली-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
नई दिल्ली। लगातार तीन दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के बाद रविवार को गिरावट देखने को मिली है। नए साल में पहली बार तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम फिर 76 रुपए लीटर से नीचे आ गया है। तमाम शहरों में पेट्रोल करीब 11 पैसे और डीजल के भाव में 5 से 7 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आ रही कमी का असर अब घरेलू तेल बाजार पर भी दिखाई दे रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटक्रम क्रमशः 75.90 रुपए, 78.48 रुपए, 81.49 रुपए और 78.86 रुपए हो गए हैं। वहीं डीजल की बात करें तो चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः 69.11 रुपए, 71.48 रुपए, 72.47 रुपए, 73.04 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 76.95 रुपए और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 69.39 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 75.16 रुपए और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 67.93 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।