प्रिया सिन्हा,
खबरे सिर्फ खबरे नहीं होती… इनसे बदलता है हमारा समाज… सीआईएन (Country Inside News) की यही है खासियत क्योंकि बिहार व झारखण्ड से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पर हमारी रहेगी नज़र। जी हां, लोहड़ी के शुभ अवसर पर बिहार के पटना स्थित नागेश्वर कॉलोनी, चंद्रकांता अपार्टमेंट 303 में न्यूज़ एजेंसी सीआईएन का उद्घाटन बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष माननीय डॉ. अनिल सुलभ के हाथों हुआ। इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री माननीय श्री ददन पहलवान जी और विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश संसदीय दल-सह-नेता, विधायक दल, लोजपा अध्यक्ष माननीय राजु तिवारी व साथ ही सीआईएनए के प्रबंध निदेशक माननीय विपिन कुमार भी मौजूद थे।
इन सभी ने सीआईएन व पूरी टीम को ढेर सारी शुकामनाएं दीं और बिहार-झारखण्ड के अनोखे रूप को पूरे देशभर में उजागर करने की बात कही। बिहार और झारखण्ड अपने आप में खास राज्य माना जाता है और इसको पहचान की ज़रूरत नहीं लेकिन आज भी अन्य राज्य बिहार व झारखण्ड को पीछड़ा हुआ राज्य मानते हैं जिसके कारण ज़रूरत है एक ऐसी आवाज़ की जो सच्चाई से सामना करवाएं और बिहार-झारखण्ड के हर रूप को दर्शाए।
ऐसे में सीआईएन न्यूज़ एजेंसी यह वादा करता है कि वह बिहार और झारखण्ड की हर हलचल, हुकुमत से अपने दर्शकों को करेगा बेबाक, निर्भिक और स्पष्ट रूप से खबरदार।
बताते चलें कि मुख्य अतिथियों के अलावा यहां सीआईएन के राष्ट्रीय संपादक कौशलेन्द्र पाण्डेय, मार्केटिंग प्रमुख अविनाश कुमार ब्रह्मार्सि, संपादक प्रिया सिन्हा, सब-एडिटर विकाश कुमार सिंह, पत्रकार मिहिर कुमार झा, बिपुल कुमार और राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।