अनुज मिश्रा
अब लखनऊ और नोयडा की सुरक्षा पुलिस कमिश्नर के हाथ
उत्तर प्रदेश के दो जिलों मे योगी सरकार ने आज से पुलिस कमीश्नर व्यवस्था शुरू कर दी है । ये दो शहर होंगे – लखनऊ और नोयडा। श्री आलोक सिंह को नोयडा का और श्री सुजीत पांडेय को लखनऊ का पहला पुलिस कमीश्नर नियुक्त किया गया है। आज दोनो के नामो की घोषणा मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ ने की । दोनो ही पुलिस कमीश्नर ए डी जी रेंक के अधिकारी होँगे। अभी तक दोनो जिलों का कमान एस एस पी के हाथों में होती थी । महिलाओं और यातायात के लिए एस पी रेंक के अधिकारी भी दोनो जिलों में कमीश्नर के नीचे तैनात किए जाएंगे ।
कमीश्नर सिस्टम लागू होने से पुलिस अधिकारीयों के पास मजिस्ट्रेट की पावर आ जाएगी । लाठी चार्ज, धारा 144 जैसे महत्वपूर्ण आदेश का अधिकार पुलिस के पास होगा । शराब व शश्त्र जैसे लाइसेंस देने का अधिकार भी पुलिस कमीश्नर के पास होगा ।
श्रीकान्त शर्मा जो सरकार के प्रवक्ता है उन्होंने बतया की पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस व्यवस्था को शुरू किया गया है । इसका आकलन किया जाएगा और अगर लगता है कि यह प्रभावशाली है तो यूपी के बाकी जिलों में भी ईशे लागू किया जाएगा।
उम्मीद है आने वाले वक्त में योगी सरकार के इस पहल से कानून व्यवस्था में सुधार होगा और सरकार उत्तर प्रदेश को कानून व्यवस्था के मामलें में उत्तम प्रदेश बनाने में सफल हो पाएगी ।