प्रिया सिन्हा,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के सबसे पवित्र और प्रसिद्ध तीर्थस्थानों में से एक गया में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। हालांकि, इस दौरान उन्हें लोगों के विरोध का भी खूब सामना करना पड़ा। बता दें कि जिस समय योगी आदित्यनाथ भाषण दे रहे थे उस दौरान काले गुब्बारे हवा में उड़ते देखे गए।
दरअसल, यह नागरिकता कानून के खिलाफ विपक्ष हमलावर था… देशभर में नागरिकता कानून को लेकर अल्पसंख्यकों में डर का माहौल है और इसलिए नारिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी देशभर में रैली कर रही है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के गया में रैली की और विपक्ष पर निशाना भी साधा।
योगी आदित्यनाथ अपनी जनसभा में कहा कि विपक्ष सौ बार झूठ बोलकर देश में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है और इसी के साथ ही योगी बोले कि इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। वहीं, रैली में यूपी सीएम बोले कि नागरिकता कानून किसी से नागरिकता छीनने नहीं बल्कि देने का कानून है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे यह भी कहा कि इससे किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, ना ही ये किसी मजहब या भाषा का ये कानून विरोधी है… विपक्षी नेता इसपर झूठ बोलकर देश के माहौल का बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।