राजस्थान, विवेक सिंह
रविवार सांय 6 बजे नदबई थाने के सामने से एक मिठाई की दुकान से मिठाई खरीद रहे जयपुर के शिप्रापथ थाने के हिस्ट्रीशीटर विजयपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक हैदरअली जैदी ने बताया कि सोमवार को परिवादी जयपाल पुत्र निर्भयसिंह जाति जाट निवासी मांझी थाना नदबई ने थाना नदबई पर अभियोग दर्ज राया कि प्रार्थी के परिवार से रोहतान बहगैरा काफी समय से रंजिश रखते हैं व पूर्व में भी क्रोस केस भी विचाराधीन हैं। इसी रंजिश के कारण प्रार्थी का भाई विजयपाल जो कि गत 7 जनवरी को जयपुर से शाम गांव मांझी आया था। विजयपाल को जान से मारने के लिए रोहतान व उसके परिवार वाले योजना बना रहे थे व उसकी हत्या कराने की धमकी देते थे। 12 जनवरी को करीब शाम 7 बजे विजयपाल कस्वा नदबई में मिठाई वाले की दुकान पर दुकानदार से बात कर रहा था। प्रार्थी भी पास में ही जनक से बात कर रहा था। तब योजना बनाकर रोहतान, कपिल, योगेन्द्र, ओमवीर, शंकर निवासियान मांझी व आकाश निवासी भटावली एवं दो अन्य व्यक्ति हाथों में कटटा, पिस्टल, सरिया व लाठियां लेकर विजयपाल पर जान से मारने को टूट पडे। रोहतान ने सिर में सरिया मारा, शंकर व आकाश ने लाठियां मारी जिससे विजयपाल जमीन पर गिर गया। गिरे हुए में ओमवीर, कपिल व योगेन्द्र ने फायर कर गोली मारी जो उसके सीना व शरीर में लगीं। प्रार्थी, जनक व हरेन्द्र ने बचाने की कोशिश की तो ये लोग विजयपाल को मरा समझ कर मोटरसाईकिलों पर बैठकर भाग गये। पुलिस के साथ घायल विजयपाल को सरकारी अस्पताल नदबई ले गये। यहां से विजयपाल की गम्भीर स्थिति होने के कारण सरकारी अस्पताल भरतपुर को रैफर कर दिया। जिसकी भरतपुर अस्पताल में मृत्यु