विवेक सिंह,
भरतपुर, 16 जनवरी । आज शहरी आजीविका के संस्थापक के द्वारा हीरादास रेन बसेरा प्रथम तल भरतपुर पर “जर्सी” एवं “स्वच्छता दूत” को ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम शहरी आजीविका केंद्र भरतपुर और पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महापौर गिरीश चौधरी नगर निगम भरतपुर थे और विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार मीणा जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड एवं राजीव जैन सर्किल हेड पंजाब नेशनल बैंक व कप्तान रविंद्र कुमार पांडे एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बलवीर सिंह सचिव शहरी आजीविका केंद्र संस्था भरतपुर के द्वारा की गई मुख्य अतिथि महोदय श्री गिरीश चौधरी उप महापौर नगर निगम भरतपुर ने कार्यक्रम की सराहना की और नगर निगम से शहरी आजीविका केंद्र को सहयोग देने का आश्वासन दिया विशिष्ट अतिथि राजीव जैन सर्किल हेड पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय भरतपुर में शहरी आजीविका केंद्र को पंजाब नेशनल बैंक भरतपुर के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का आश्वासन दिया और कार्यक्रम की सराहना की रविंद्र सिंह चौधरी प्रबंध शहरी आजीविका केंद्र संस्था नगर निगम भरतपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100 बच्चियों को स्कूल जर्सिया वितरण की गई और 40 वर्ग स्वच्छता दूत को एलडीएम कप्तान रविंद्र कुमार पांडे जी राजेश कुमार मीणा जिला विकास प्रबंधक सचिव बलवीर सिंह शहरी आजीविका केंद्र प्रबंधक प्रवेंद्र सिंह कोऑर्डिनेटर जीतू सागर और पूजा कुमारी के साथ 100 लोगों ने भाग लिया।