पटना-संजय कुमार,
इसी साल होने वाले बिहार विधानसभा में बिहार की धरती से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह के यह घोषणा दोहराने के बाद कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा, सीटों को लेकर बीजेपी व जेडीयू में मंथन शुरू हो गया है। सूत्रों का दावा है कि दोनों दलों में लोकसभा चुनाव की तर्ज पर 50-50 (बराबर-बराबर) सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बन सकती है।सूत्रों का दावा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फ़ॉर्म्युला लोकसभा चुनाव के फ़ॉर्म्युले पर आधारित हो सकता है। लोकसभा चुनाव में हुए सीट शेयरिंग फ़ॉर्म्युला विधानसभा में भी सीटों के बंटवारे का आधार बन सकता है। बीजेपी-जेडीयू के बीच लोकसभा की तर्ज पर सीटों का बंटवारा हुआ, तो इस बार 124 मौजूदा सीटों में से 52 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारी में फेरबदल हो सकता है।