पटना-संजय कुमार,
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे पर अभी से विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का नाम मुख्यमंत्री के लिए उछाला है। ऐसे में दूसरे सहयोगी दल जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी दबी जुबान में सीएम फेस के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे में आरजेडी के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।
आरजेडी की तरफ से पहले तेजस्वी यादव का नाम मुख्यमंत्री के लिए बढ़ाया जा चुका है। आरजेडी अब आपस में बैठकर इस मसले पर बातचीत की बात कह रही है। वैसे पार्टी ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव ही सीएम फेस होंगे। ऐसे में कांग्रेस के ताजा बयान और अन्य दलों की पेशकश ने आरजेडी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।इस बीच कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि कांग्रेस में चेहरों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को बिहार में बड़ा चेहरा बताया। आरजेडी ने कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए खुद को सबसे बड़ी पार्टी बताया है। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारे पास सीएम फेस नहीं है। मैं उनलोगों से साफ बता देना चाहता हूं कि कांग्रेस में लीडरशिप की कमी नहीं है और मीरा कुमार से बेहतर सीएम फेस कोई नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी उनकी काबिलियत का मुकाबला कर सकता है।’