शिवहर /कौशलेन्द्र पाण्डेय
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू यादव के बेहद करीबी रहे बिहार के कद्दाबर नेता रघुनाथ झा का निधन 3 साल पहले हो गया था . 82 साल के रघुनाथ झा लंबे समय से किडनी से ग्रसित थे.दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. यशस्वी राजनेता रघुनाथ झा की पुण्यतिथि आज उनके पैतृक गांव अंबा ओझा टोला कि बाहर में मनाया गया तीसरी पुण्यतिथि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा की प्रतिमा का अनावरण किया गया, उनके समाधि स्थल पर रघुनाथ झा के प्रतिमा के साथ उनकी पत्नी देव कर्मा देवी की प्रतिमा भी लगाई गई. इस अवसर पर उनके पुत्र पूर्व विधायक श्री अजीत कुमार झा, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ, पूर्व मंत्री सूर्य देव राय, विधायक दिलीप यादव समेत बहुत सारे नेता शामिल रहे।बता दें कि केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार में रघुनाथ झा उद्योग मंत्री थे. गोपालगंज और बेतिया से सांसद चुने गए थे और पिछले 27 सालों से शिवहर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते आ रहे थे रघुनाथ झा कई बार विधायक चुने गए.आरजेडी के सबसे पुराने और लालू के विश्वश्त लोगों में भी इन्हें गिना जाता था.1990 में इन्होंने मुख्यमंत्री पद का चुनाव भी लड़ा था . लालु प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाने में भी इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.शिवहर जिला को अलग पहचान दिलाने का भी श्रेय भी इन्हें जाता है. स्वर्गीय रधुनाथ झा के एक पुत्र और पुत्री हैं. उनके निधन की खबर सुनते ही उसके समर्थकों ने शोक की लहर दौड़ गई थी.
आज हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष सह उनके बड़े भाई के बेटे डॉ अनिल सुलभ मौजूद रहे. कंट्री इनसाइड न्युज एजेंसी के संपादक को जब उनकी मृत्यु हुई थी उस समय हमने आपका दादा की तरह प्यार करने वालों पिता को खो दिया था.