दिल्ली के दंगल में उतरे कई नेता चुनावी खर्च के लिए ऑनलाइन चंदा जुटा रहे हैं। ज्यादातर उम्मीदवारों ने चुनावी चंदे की सीमा 28 लाख रुपये रखी है। ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकता है।चुनावी चंदा जुटाने वालों में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सबसे आगे है। उन्होंने अब तक 28.15 लाख रुपये जुटा लिए हैं। वहीं तिलक नगर से भाजपा उम्मीदवार राजीव बब्बर चंदा जुटाने में सबसे पीछे हैं। उन्हें अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला है, हालांकि उनके पास 19 दिन का समय बचा है।चुनाव प्रचार का पैसा जुटाने के लिए आवर वेबसाइट नेताओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। इस प्लेटफार्म पर चंदा जुटाने में आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया के अलावा प्रदेश संयोजक गोपाल राय, आतिशी, दिलीप पांडेय, दिनेश मोहनियां, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, कुलदीप कुमार समेत कई नेता शामिल हैं। गोपाल राय लक्ष्य का 10 फीसदी फंड जुटा चुके हैं। वहीं आतिशी ने 50 फीसदी, सौरभ भारद्वाज ने 32 फीसदी जबकि दिलीप पांडेय छह फीसदी फंड जुटा चुके हैं।