प्रिया सिन्हा.
बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले ही राजनीति काफी गरमाती हुई नज़र आ रही है। यहां पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाने से कतरा नहीं रही है। सभी जनता के वोटों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में ज़ोर-शोर से जुट गए हैं।
वहीं, राजधानी पटना में पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने पोस्टर लगा दिए हैं… इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को बिहार को बर्बाद करने वाला ‘ट्रबल इंजन’ यानी कि ‘परेशान करने वाला’ कह दिया है।
यही नहीं, इन पोस्टरों में सीएम नीतीश को लूट एक्सप्रेस के तौर पर भी दिखाया गया है और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को झूठ एक्सप्रेस के तौर पर दर्शाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी आरजेडी ने नीतीश कुमार के विरोध में पोस्टर लगाएं थे।
गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत में राज्य की दो मुख्य पार्टियों जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एक-दूसरे पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा था… नए साल के मौके पर जदयू ने राजद के 15 सालों पर निशाना साधते हुए ‘हिसाब दो हिसाब लो’ का पोस्टर लगाया था।
और तो और इसके जवाब में राजद ने पोस्टर जारी किया और लिखा है – ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’। राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया था।