भरतपुर, 23 जनवरी। भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन ईनामी अपराधी व टाॅप 10 अपराधियों वारंटी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाए जा अभियान के दौरान सद्दीक पुत्र आसू जाति निवासी गदडवास थाना खोह को किया गिरफ्तार।
जरीये सूचना मिली की टाॅप 10 सक्रिय बदमाश जो बदमाश असरद का बड़ा भाई है जिस पर हथियार भी है।
जिसको लेकर एसएचओ प्रेम सिंह भास्कर ने कॉस्टेबल नीरज को सादा वर्दी में भेजा।
उक्त बदमाश की पहचान कर दी थाने पर सूचना।जिस एसएचओ प्रेम भास्कर मय जाब्ता हुए पहुंचे।
जिस उक्त बदमाश भयाडी की तरफ पैदल आता हुआ आया नजर मगर पुलिस देखकर लगा भागने तभी पीछे आ रहे कानि. नीरज ने धर दबोचा।
उक्त युवक से नाम पूछा तो अपना नाम सद्दीक पुत्र आसू जाति मेव निवासी गदरवास बताया और तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टा 12 बोर व एक कारतूस 12 जिन्दा मिला।
उक्त बदमाश पर कुल 7 मामले हैं दर्ज। जिसपर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर से 5000 रु और अलवर पुलिस से 1000 रु ईनाम है घोषित। जिसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी है जारी।
पुलिस अभी उक्त बदमाश से कर रही है पुछताछ।