दिल्ली में चुनावी माहौल के दौरान राजानिती पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगामे में लगे हुए हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा हाल में दिए गए बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। जिसके चलते चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। दरअसल कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। वहीं बीते गुरुवार को कपिल मिश्रा ने विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि शाहीन बाग जैसे इलाके में मिनी पाकिस्तान बनाया जा रहा है और इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस कारण चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वजह से नोटिस जारी किया है। कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल से मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में चले गए. इस बार बीजेपी ने उन्हें मॉडल टाउन से टिकट दिया है। वे आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपिल की अरविंद केजरीवाल अनबन हो गई थी। जिस कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने उन्हें इस चुनाव में मॉडल टाउन से उतारा है। जहां वो आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।