बिहार,
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जेडीयू में मचे घमासान के बाद अब नीतीश कुमार और पवन कुमार वर्मा के बीच जुबानी जंग जारी है। विचारधारा स्पष्ट करने को लेकर जेडीयू महासचिव पवन वर्मा के लिखे गए लेटर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दो टूक जवाब दिया। नीतीश कुमार ने सवाल करते हुए कहा कि इसे पत्र नहीं कहते हैं कि ईमेल पर कुछ भेज दीजिए और प्रेस में जारी कर दीजिए।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘इसको कहते हैं पत्र कोई आदमी पार्टी का रहता है, पत्र लिखता है और पत्र देता है, तब न उसका कोई जवाब होता है। इसे पत्र कहते हैं… ईमेल पर भेज दीजिए कुछ और प्रेस में जारी कर दीजिए।’ बता दें कि जेडीयू नेता पवन कुमार वर्मा ने मंगलवार को सीएए और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अलावा दिल्ली चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर नीतीश कुमार से विस्तृत बयान देने की मांग की थी।