पूर्णिया के जलालगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एनएच 57 पर तेज गति से आ रहा एक ट्रक अचानक एंबुलेंस पर पलट गया जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर अचानक फट गया था जिससे ये हादसा हुआ. एनएच 57 पर हुए इस हादसे के कारण सड़क का एक लेन करीब तीन घंटे तक बाधित रहा. हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.चश्मदीद विक्रम यादव ने बताया कि ट्रक का टायर फटने के कारण ये हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि एक ट्रक तेज गति से पीछे से आ रही थी. ट्रक का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और वो एक के बाद एक दो ट्रकों से जा टकराया. टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और उसने एंबुलेंस को रौंद दिया. दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजन निरंजन ठाकुर और अवधेश ठाकुर ने बताया कि वो लोग परीक्षा देकर एंबुलेंस से पटना से घर हरदा लौट रहे थे. एंबुलेंस सीमा काली मंदिर के पास एनएच 57 पर लगाकर रुकी हुई थी. तभी पीछे से तेज गति से एक ट्रक आया और एंबुलेंस पर पलट गया. इस हादसे में एंबुलेंस में सवार चारों लोग ट्रक के नीचे दब गये. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.