दिल्ली, धीरेन्द्र वर्मा
दिल्ली विधानसभा चुनाव: नामांकन पत्रों की जांच में 698 उम्मीदवारों के पर्चे पाए गए वैध
दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद छह सौ अट्ठानवें उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। सत्तर विधानसभा सीटों के लिए एक हजार उनतीस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है। अगले महीने की आठ तारीख को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी। अंतिम मतदाता सूची के अनुसार इस चुनाव में, एक करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।