नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढह जाने की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना में 13 लोगों को मलबे से निकाला गया है। राहत कार्य अब समाप्त हो चुका है। इस बिल्डिंग के अंदर कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था। बिल्डिंग जिस वक्त ढही उस वक्त उसमें स्टूडेंट्स मौजूद थे और वे मलबे के नीचे दब गए। सीएम अरविंद केजरीवाल घटनास्थल का दौरा करेंगे।घटना की जानकारी मिलते ही दमकल के 7 वाहनों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचते ही मोर्चा संभाल लिया और 13 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है, लेकिन 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है उनमें कितने स्टूडेंट्स है।उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है। भगवान सब को सलामत रखे। थोड़ी देर में वहां पहुंचूंगा।’
हाल के दिनों में राजधानी दिल्ली में इमारतों के ढहने और आग लगने की घटनाओं में काफी तेजी आई है। ऐसी खबरें भी आई हैं कि बिना एनओसी के इमारतें बनाई जा रही हैं या बिना फायर सिक्यॉरिटी के इमारतों में रेस्तरां, कोचिंग सेंटर और कारखाने चलाए जा रहे हैं जहां किसी अप्रिय घटना पर जानमाल के नुकसान की आशंका ज्यादा होती है। पिछले साल सब्जी मंडी इलाके में एक बिल्डिंग में आग में 40 से अधिक श्रमिकों की मौत हो गई थी।