कोरोना वायरस अब बिहार में भी दस्तक दे चुका है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से चीन में अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चीन के अस्पताल की एक नर्स द्वारा वायरल हुए वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस की चपेत में अब तक 80 या 100 नहीं बल्कि 1000 से ज्यादा लोग आ चुके हैं जिसे चीन की सरकार छुपा रही है।
वहीं, भारत अभी तक इस वायरस से बचा हुआ था लेकिन चीन से पटना लौटी एक युवती को वायरस से मिलते-जुलते लक्षण दिखने के बाद सीधे भर्ती करा दिया गया है।
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में चीन से लौटी एक युवती को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है। युवती बिहार के छपरा की रहने वाली है और कुछ ही दिन पहले चीन से लौटी है।
यूं तो युवती को पहले छपरा के ही एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था… इलाज के दौरान स्थानीय डॉक्टरों ने पाया कि युवती की बीमारी के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने युवती को पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया है। फिल्हाल युवती का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
प्रिया सिन्हा