कौशलेन्द्र पाण्डेय, पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनआरसी को लेकर उनका स्टैंड क्लियर है। वहीं नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए जो पहले से मापदंड तय है उसी को आगे बढ़ाना चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि नए प्रावधान जोड़ने से लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है। जेडीयू के पीएचडी स्कॉलर शरजील इमाम पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार करेंगे।एनआरसी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम पहले कह चुके हैं कि एनआरसी का कोई सवाल ही नहीं है। खुद पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि इस पर कोई बात नहीं हुई।’ नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘जहां तक बात एनपीआर की है तो यह कोई नया तो है नहीं। 2011 से चल रहा है लेकिन एनपीआर में जो नए प्रावधान जोड़े गए हैं, उससे भ्रम पैदा हो रहा है।’शरजील इमाम के केस पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस जांच में सहयोग कर रही है। शरजील इमाम केस पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम देश विरोधी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देंगे। आपको बता दें कि सरजील इमाम को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम और बिहार पुलिस की सांझा ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया गया है । सरजील इमाम के गांव जहानाबाद से उसको गिरफ्तार किया गया क्राइम ब्रांच की टीम शरजील इमाम को दिल्ली लेकर आएगी आज शाम को 5:00 बजे.