हेमिल्टन में क्रिकेट का पूरा रोमांच देखने को मिला। भारत और न्यू जीलैंड दोनों ने ही अपना पूरा दम दिखाया और आखिर में जीत का फैसला सुपर ओवर से हुआ। न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने रोहित शर्मा के 65 रनों की बदौलत 5 विकेट पर 179 रन बनाए। आखिरी ओवर तक तक न्यू जीलैंड की टीम जीत के काफी करीब नजर आ रही थी। कप्तान केन विलियमसन 95 रनों पर खेल रहे थे लेकिन मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को सुपर ओवर तक पहुंचाया। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद भी शानदार वापसी की और विलियमसन और रॉस टेलर को आउट किया। आखिर में मैच सुपर ओवर में गया जहां भारत ने मैच अपने नाम किया।