कोलकाता,
देश भर के हवाई अड्डों पर करॉना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के बीच बाहरी खासतौर पर चीनी यात्रियों की बड़ी बारीकी से स्क्रीनिंग की जा रही है। कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को करॉना के संदिग्धों की पहचान के लिए थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं। बुधवार सुबह से ही एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की स्कैनर से जांच की जा रही है। उसके बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जा रहा है।
थर्मल स्कैनर से जांच रहे शरीर का तापमान
थर्मल स्कैनर की मदद से बाहर से आने वाले यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है। इस दौरान जिस किसी पर करॉना से प्रभावित होने का अंदेशा होगा, उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। कोलकाता एयरपोर्ट के सिनियर पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संजॉय मुखर्जी ने बुधवार को बताया कि यहां सुबह से ही थर्मल स्कैनर के इस्तेमाल से यात्रियों की स्कैनिंग की जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कोलकाता एयरपोर्ट की तस्वीरें ट्वीट कर बताया है कि हाथ से इस्तेमाल किए जाने वाले थर्मल स्कैनर की मदद से चीन से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और उनके अंदर करॉना वायरस के लक्षणों के न होने की पुष्टि के बाद ही उन्हें वापस भेजा जा रहा है।