प्रिया सिन्हा,
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव इन दिनों बौखलाए हुए हैं तभी तो देखिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा पंगा ले लिया है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर सफेद झूठ बोलने का साफ आरोप लगा दिया है। बता दें कि तेजस्वी ने यह हमला सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर के नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है।
तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का काम शुरू हो चुका है… वहीं, अधिकारी की चिट्ठी ने राज खोल दिया है – अभी एनपीआर का कार्य किसी भी प्रदेश में शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बिहार में एनआरसी की प्रक्रिया नीतीश ने शुरू कर दी है… अब आपको यह तय करना है कि असली संघी कौन है?
यही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों सदन में फिर से एनआरसी पर अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा था कि बिहार में इसे लागू करने का सवाल है ही नहीं। हालांकि, एनपीआर को लेकर उन्होंने यह जरुर कहा था कि एनपीआर में कुछ नए प्रावधान जोड़े गए हैं और उसका अध्ययन करने के बाद ही वो आगे कुछ बोलेंगे।
एनपीआर पर बिहार सरकार पिछले साल सितंबर में ही अधिसूचना जारी कर दिया था कि 20 मई से इस पर काम शुरू होना है… लेकिन नीतीश कुमार ने अब विधानसभा में कहा कि एनपीआर में कुछ नए प्रावधान जोड़े गए हैं और उसका अध्ययन करने के बाद ही कुछ कहेंगे।