धीरेन्द्र वर्मा, अभी खबर आ रही है, भारत के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद जो कि पटना साहिब से सांसद हैं ।उन्होंने ट्वीट करके आज बताया कि सरकार शाहीन बाग मे CAA प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने को तैयार हैं । लेकिन उसकी एक कोई रूपरेखा तैयार करके ही भारत सरकार प्रदर्शनकारियों से बात करेगी।केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह संरचनात्मक रूप से होनी चाहिए . कानून मंत्री ने शनिवार सुबह ट्वीट किया । सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है।यह बातचीत संरचनात्मक रूप मे होनी चाहिए और नरेंद्र मोदी की सरकार उनसे संवाद करने तथा उनके सभी संदेह को दूर करने के लिए तैयार है। इससे पहले इलेक्शन कमीशन के अधिकारी भी शाहीन बाग जाकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत किए। गौरतलब है कि साइन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर लगातार मीडिया को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले दिनों न्यूज़ नेशन के वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमला किया गया ।उसके बाद ज़ी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी को भी शाहीन बाग में जाने नहीं दिया गया। इन सभी घटनाओं के बाद आज भारत के कानून मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद शाहिनबाग जाएंगे।