निखिल दुबे, भारत के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में आग लगी है। बताया जा रहा है कि एम्स हॉस्पिटल के कार्डियो साइंस सेंटर में आग लगी है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं । एम्स के कार्डियो साइंस सेंटर में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है । अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है । हाल ही में एम्स के टीचिंग ब्लॉक में आग लगी थी जिसके बाद ऐम्स प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी। कुछ ही महीनों के भीतर एम्स जैसे संस्थान में आग लगना अपने आप में बड़े सवालों की तरफ इशारा करता है। अगस्त में एमस के जिस हिस्से में आग लगी थी उसके पास फायर एनओसी नहीं था। एमस जैसे बड़े संस्थानों में हर साल फायर एनओसी सर्टिफिकेट करवाया जाता है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं लगा है हम इस पर ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजर बनाए हुए हैं।