उत्तर प्रदेश-के महाराजगंज जिले में एक मासूम बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार कर दिया। बच्ची के चीख पर आस-पास के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचें तो आरोपी लोगों को धमकी देकर मौके से फरार हो गया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस की तलाशी पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही परिजन के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं पीड़िता को घटना के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन के अनुसार रविवार को दोपहर करीब दो बजे मासूम बच्ची पंचायत भवन में खेल रही थी। तभी अचानक गांव के ही रहने वाला एक युवक ने बच्ची को उठाकर बगल के ही किसी कमरे में ले गया। जहां उसके साथ बलात्कार कर फरार हो गया। सदर क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित मासूम की इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।