टीम इंडिया के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ दिया। श्रेयस अय्यर ने महज 101 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से करीब 100 के स्ट्राइकरेट से पहला वन-डे इंटरनेशनल शतक लगाया। इस मैच शतक जड़ उन्होंने यह साबित कर दिया कि नंबर चार पर उनसे बड़ा दावेदार कोई नहीं है।विश्व कप 2015 के बाद से ही भारतीय टीम मैनेजमेंट नंबर चार की तलाश में जुटा है, लेकिन अब अय्यर की बल्लेबाजी ने इस खाली स्थान को भर दिया है। विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का एक कारण नंबर चार की समस्या भी रही थी। इस टूर्नामेंट के बाद घरेलू फॉर्म के आधार पर मुंबई के दमदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका मिला, जिन्होंने नंबर पांच और नंबर चार पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।