कौशलेन्द्र पाण्डेय, दिल्ली का शाहीन बाग मामला दिन-पर-दिन बिगड़ते जा रहा है… बता दें कि शाहीन बाग में धरना स्थल पर उस वक्त हंगामा ज़ोरों से शुरू हो गया, जब एक संदिग्ध महिला को बुर्के में वीडियो बनाते वक्त धरना दे रही महिलाओं ने पकड़ लिया।
दरअसल, बुर्का पहनी इस महिला को प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच बैठकर उनसे कुछ सवाल कर रही थी बस तभी प्रदर्शनकारी महिलाओं को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से कैमरा बरामद हुआ, बस इसी बात पर वहां हंगामा हो गया।
बता दें कि इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने संदिग्ध महिला की सूचना पुलिस को दी और पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और महिला को अपनी हिरासत में ले ली। जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम गुंजा कपूर है जो अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती है… अब पुलिस उस महिला से पूछताछ कर रही है।
क्या आप जानते हैं कि गुंजा कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं… और इस बात का खुलासा खुद गुंजा कपूर ने किया है। गुंजा ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि “नए साल के मौके पर पीएम मोदी ने मुझे फॉलो किया और यह मेरा नए साल का गिफ्ट है…”
अगर धरने पर बैठी महिलाओं की बात मानें तो गुंजा कपूर अपने बुर्के में कैमरा लगाकर वीडियो बना रही थी… और पकड़े जाने पर इस महिला के पास कोई जवाब नहीं था कि आखीर वह बुर्के के अंदर छुपकर वीडियो क्यों बना रही थी… वहीं, पुलिस ने भी अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।