बिहार,
पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है घटना पाटलिपुत्र पुलिस थाने के पास की है। हालांकि गिरफ्तार पुलिसकर्मी ने अपने वरिष्ठों पर ही आरोप लगाकर पुलिस महकमे में हलचल तेज कर दी। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में से एक का आरोप है कि वह इंस्पेक्टर के ड्राइवर को 2 लाख रुपये नहीं दे पाया इसलिए उसके साथ ऐसा हुआ।पुलिसकर्मी का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। पुलिसकर्मी ने कहा, ‘इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने हमसे 2 लाख रुपये मांगे थे और जब हम उसे नहीं दे पाए तो हमारे साथ ऐसा कर दिया गया।’ वहीं पाटलिपुत्र पुलिस थाने के एसएचओ कामेश्वर प्रसाद सिंह का कहना है, ‘ब्रीथ ऐनालाइजर की मदद से उनका टेस्ट किया गया है। वह जो भी आरोप मढ़ना चाहते हैं लगा सकते हैं, इसकी जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी। उनके गिलास में अल्कोहल के अंश मिले हैं। फरेंसिक साइंस लैब की टीम भी इसकी जांच करेगी।बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान भी है। सरकार का आदेश है कि जिस भी थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री या शराब बनाते हुए पाई जाती है तो थानेदार की जिम्मेदारी तय होती है।