कौशलेन्द्र पाण्डेय, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के याचिकाकर्ता संतोष कुमार ने कहा को फांसी होनी चाहिए थी. संतोष कुमार ने कहा मुझे भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. दिल्ली के साकेत कोर्ट ने लड़कियों के यौन शोषण के मामले में बृजेश ठाकुर को अंतिम सांस तक उम्र कैद की सजा सुनाई, अदालत ने पास्को एक्ट के तहत ब्रजेश ठाकुर को दोषी ठहराया, सीबीआई ने ठाकुर को शेर जीवन प्रकार्यवाद दिए जाने की मांग की, सीबीआई ने कहा कि उन्हें किसी तरह की मदद देने की जरूरत नहीं, जज ने सीबीआई के मांग को स्वीकार करते हुए ब्रजेश ठाकुर का अंतिम सांस कैद की सजा सुनाई, यह बालिका कांड बिहार का सबसे बड़ा खिलौना कांड था, भारतीय न्याय व्यवस्था में न्याय में देर है लेकिन अंधेर नहीं, 19 दोषियों को 19 महीने के बाद मिली सजा, इस केस को सुप्रीम कोर्ट कर रहा था मॉनिटरिंग. बृजेश को सजा होने पर apwa ने कहा या न्याय की जीत है.
बृजेश ठाकुर पत्रकारिता की आड़ में बहुत ही घिनौना कार्य कर रहा था, जब यह कांड सामने आया था कंट्री इनसाइड न्यूज़ की टीम ने इसे मुखर तरीके से दिखाया था, आज न्याय की जीत हुई.