प्रिया सिन्हा, शारदा ग्लोबल स्कूल में रांची जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा एक दिवसीय ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। इस खास प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 3 से 9 तक के 62 छात्रों ने भाग लिया, जो इस प्रकार है: व्हाइट से येलो – 23, येलो से ग्रीन – 30, ग्रीन से ग्रीन-वन – 7 एवं ग्रीन-वन से ब्लू – 2
इसमें शामिल प्रतिभागियों ने बेल्ट टेस्ट में अपनी कला-कौशल का भरपूर नमूना पेश किया। यहां छात्रों से स्टांस, अपर-ब्लॉक, डाउन ब्लॉक, स्लैप किक, हैमर किक, पुमसे फाइट से संबंधित कई सवाल भी पूछे गए।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रंजना स्वरूप ने इस परीक्षा में भाग ले रहे सभी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा विद्यालय एकलौता विद्यालय है जिसका रांची जिला के ताइक्वांडो खेल में सबसे कम उम्र का ब्लैक बेल्ट धारी छात्र का नाम काबिज़ है, जो अभी तक का रिकॉर्ड बना हुआ है।
प्राचार्या ने आगे कहा कि ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग से बच्चों में आत्मविशवास अवं वरीयता बढ़ती है और सभी रंग के बेल्ट प्राप्त कर लेने के बाद खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट डिग्री की परीक्षा में शामिल हो सकता हैं।
इस पूरे कार्यक्र्म के दौरान विद्यालय प्राचार्या के अलावा उप-प्राचार्या जसमीत कौर एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।