मध्य प्रदेश,
राजधानी भोपाल के स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के स्लोप का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर है। 4 को रेलवे और 5 को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रेल्वे के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। और घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि हादसे में यात्री पहले प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहे थे। इस दौरान ब्रिज पर लगा शेड यात्रियों पर गिर गया। घटना को देखते ही अन्य यात्रियों में दहशत का महौल है। गनीमत रही की हादसे के समय प्लेटफार्म के पास ज्यादा यात्री नहीं थे। भोपाल हादसे में घायलों के नाम अयान खान – 15 वर्ष – पुरुष अनुपम शर्मा – 31 वर्ष – पुरुष खालिद रहमान – 28 वर्ष – पुरुष खालिद बेग – 48 वर्ष – पुरुष सलीम – 38 वर्ष – पुरुष नाहिद चहां – 37 वर्ष – महिला मरियम – 18 वर्ष – महिला अजय सिंह – उम्र 42 वर्ष – पुरुष हादसे के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने स्टेशन पहुंचकर हालत का जायजा लिया तथा सरकार की ओर से साधारण घायलों को 10हज़ार रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायलों का मुफ्त ईलाज किया जायेगा। घटना की मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाएगी। और रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखकर ऐसे सभी स्टेशनों पर जांच और मरम्मत की मांग की जायेगी